रामपुर/बरेली : यूपी के रामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि कत्ल किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी होने वाली पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर किया। 35 वर्षीय निहाल, जो गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला का निवासी था और शादी-पार्टी में खाना बनाने का काम करता था। उसकी शादी 15 जून को भोट थाना क्षेत्र की रहने वाली गुलफशा से तय हुई थी। 14 जून को दोपहर एक युवक का फोन आया। जिसने खुद को निहाल का चचेरा साला बताया और नए कपड़ों के साइज लेने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया। इसके बाद निहाल दो अज्ञात युवकों के साथ बाइक पर बैठकर चला गया और फिर कभी वापस नहीं लौटा। उसका शव सोमवार को मिला है।
सीसीटीवी से हत्या का खुलासा

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और संदेह जताया कि मंगेतर गुलफशा और उसके प्रेमी सद्दाम इस वारदात में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध युवकों की पहचान हुई। पूछताछ में उन्होंने हत्या कबूल की और उनकी निशानदेही पर अजीमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा जंगल से निहाल का शव बरामद किया गया।
हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी सद्दाम व फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलफशा और एक अन्य आरोपी अनीस की तलाश जारी है। निहाल के भाई नायाब शाह की तहरीर पर हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है।
