शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बुधवार शाम एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रोजा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक सवार लोग गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे में दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर रेलवे ट्रैक पर दूर-दूर जा गिरे। घटना को देख वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया। कुछ ही पलों में मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय हरिओम, निवासी ग्राम बनके गांव थाना उचौलिया, जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। उनके साथ उनके साढ़ू सेठ पाल, निवासी गांव विकन्ना थाना निगोही, शाहजहांपुर, सेठ पाल की 35 वर्षीय पत्नी पूजा और उनके दो बच्चे भी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग शाहजहांपुर के बुध बाजार में खरीदारी करने गए थे और वहां से बाइक से वापस लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। बुधवार शाम करीब 6 बजकर 18 मिनट पर जब वे मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस आ गई और यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही हरिओम के पिता लालाराम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों की पहचान की। जैसे ही यह खबर परिवार तक पहुंची, घरों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा एक बार फिर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
