जमात रजा-ए-मुस्तफा के महासचिव फरमान हसन खां के मार्गदर्शन में 150 बच्चों को मिली मुफ्त कोचिंग, 100 से अधिक ने किया क्वालिफ़ाई, 6 ने शानदार अंक हासिल कर दिखाया कमाल
बरेली : दरगाह आला हज़रत से जुड़ी संस्था “आला हज़रत ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी” ने एक बार फिर समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। संस्था के सरंक्षक और “भारत गौरव रत्न” से सम्मानित फरमान हसन खां की अगुवाई में 6 मेधावी छात्रों ने इस वर्ष NEET परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर रज़ा नगरी का नाम रोशन किया है। शहर की जनकपुरी स्थित डेल्टा क्लासेस में सोसाइटी के सहयोग से 150 बच्चों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की गई थी। इसमें से 100 से अधिक छात्रों ने NEET क्वालिफाई किया और 6 बच्चों ने शानदार अंकों के साथ परीक्षा में सफलता पाई। इनमें शामिल हैं। इसमें मो. सलीम ने 496 अंक, मो. ज़ैद ने 475 अंक, अमन खान ने 442 अंक, जैनुल ख़ान ने 436 अंक, संजीव कुमार ने 407 अंक (केटेगरी) और बुशरा ख़ान ने 384 अंक हासिल किए।
जमात का मिशन गरीबों के बच्चे बनें कंप्यूटर एक्सपर्ट
जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खां (फरमान मियां) ने कहा, “हमारा मिशन है कि मजदूर और गरीब तबके का बच्चा भी डॉक्टर, इंजीनियर और कंप्यूटर एक्सपर्ट बनकर देश की मुख्यधारा में शामिल हो। समाज में आर्थिक असमानता तभी मिटेगी, जब हर बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ्य की समान पहुँच मिलेगी।”उन्होंने यह भी बताया कि सोसाइटी अब तक 32 बच्चों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहुँचाने में सफल रही है, और हर वर्ष की तरह इस बार भी कई छात्र अपने सपनों की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। डेल्टा कोचिंग के डायरेक्टर सैयद जसीम ने भी फरमान मियां के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में और अधिक बच्चों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान मोईन खान, मौलाना शम्स, सूफी अबरार अहमद नूरी, कारी फैज़ान अशरफ, जनार्दन आचार्य, ज़हीर अहमद, ज़ुल्फ़िकार अहमद, मुस्तफा नवाज़, साकिब अली आदि ने बच्चों को मुबारकबाद दी।
