बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से बिहार तंग,जनता बदलने को तैयार!
पटना/लखनऊ : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “बिहार से इस बार पूरे देश में बदलाव का संदेश जाएगा। यह चुनाव गरीब और अमीर के बीच है। अमीर और उद्योगपति बीजेपी के साथ हैं, जबकि गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं INDIA गठबंधन के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी और महंगाई बढ़ाने की जिम्मेदार बीजेपी है।।किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिला। भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है।।बिहार का पैसा बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया “भाजपा झूठी, भ्रष्टाचारी और धोखेबाज़ पार्टी है। यह नफरत फैलाकर समाज तोड़ती है और जनता के अधिकार छीनती है।”
“तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं”

ओबरा और बेलागंज की सभाओं में अखिलेश ने कहा कि “बिहार की जनता मन बना चुकी है। इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।” उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव ने हर घर नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि की घोषणा की,तो BJP घबरा गई और नौकरी के मुद्दे से बचने के लिए सरकार गिरा दी। उन्होंने कहा कि रोजगार बड़ा मुद्दा है। बोले – “अगर BJP के एजेंडे में नौकरी होती, तो आज नौजवान बेरोज़गार न होते। BJP ने नौकरी दी नहीं… उल्टा नौकरी छीन ली।”
योगी और नीतीश पर भी हमला

पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल पर CM योगी पर व्यंग्य करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “अगर बंदरों की टोली में बैठा दिया जाए, तो पहचान में न आए।”नीतीश कुमार पर बोले- “अब उन्हें कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा… वो BJP के सिर्फ चुनावी दूल्हा हैं।”
“बिहार बदलेगा, सरकार बदलेगी”

बोधगया में अखिलेश यादव ने कहा “यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को नए रास्ते पर ले जाने का चुनाव है। परिवर्तन तय है।” बताया जाता है कि महागठबंधन की रैलियों में बढ़ती भीड़ ने चर्चा बढ़ा दी है। नौकरी और आर्थिक मुद्दे इस चुनाव के केंद्र में हैं, तो वहीं INDIA गठबंधन तेजस्वी को नई पीढ़ी का चेहरा बताने में सफल दिख रहा है
